Tik Tok Kya hai – Tik Tok Id kaise Banaye 5 Useful Steps

1585915962112470 0

आर्टिकल शुरू होने से पहले ही बता दूं कि यहां हम बात करने वाले हैं Tik Tok kya hai और इसी के साथ साथ tik Tok par ID kaise banaye या आप कह सकते हैं कि tik Tok par account kaise banaye/banta haiतो चलिए सबसे पहले शुरू करते हैं tik tok kya hai है

Tik Tok Kya hai – Tik Tok Id Kaise Banaye

चारों तरफ नजर उठा कर तो देखो दुनिया टिक टॉक पर व्यस्त हैं और जो टिक टॉक पर व्यस्त नहीं है वह टिक टॉक वीडियो बनाने में व्यस्त है, कुछ मैं पहले तक जो मार्केट फेसबुक और यूट्यूब की हुआ करती थी शायद वे धीरे-धीरे टिकटों के हाथों में जाते नजर आ रही है,

यह झूठ नहीं है कि टिकटोक आने वाले समय की मोस्ट पॉपुलर एप्लीकेशंस मैं सबसे ऊपर होगी फिलहाल टिकटोक का क्रेज इतना है कि लोग मान रहे हैं कि जान जाए पर टिकटों की वीडियो ना जाए कपड़े खराब हो जाए लेकिन टिकटों की वीडियो खराब ना हो,

दोस्तों अगर आप एक भारतीय हैं तो आपके मन में यह जरूर होगा कि क्या अब दुनिया के बाकी देशों में भी टिकटोक इसी तरह से अपनी धाक जमाए हुए हैं तो दोस्तों हां यह बिल्कुल सच है जितना टिक टॉक भारत में फेमस है उससे कहीं ज्यादा अमेरिका जैसे आधुनिक देशों में भी फेमस है,

टिक टोक को कब और किसने बनाया ?

टिकटोक को 2016 में ByteDance के द्वारा लांच किया गया था, Tik Tok को 2017 मेंं चाइना के बाहर लांच किया गया, bytedance कम्पनी को यह पहले अंदाजा भी नहीं था कि आगे जााकर टिक टोक इतना मशहूर प्लेटफॉर्म बन जाएगा,आज टिकटोक दुनिया की Most Growing Applications में से एक है,

दोस्तो टिकटोक एक वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है यह यूट्यूब से इसलिए अलग है क्योंकि यूट्यूब पर आप लंबे लंबे वीडियोस देख सकते हैं लेकिन टिक टॉक पर आप 15 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक की वीडियोस ही देख पाएंगे और यही एक plus point हे Tik Tok के लिए जिसने टिकटोक को इतना मशहूर होने में मदद की,जैसी आप TikTok खोलेंगे आपको कोई ना कोई एंटरटेनमेंट वीडियोस मिल ही जाएंगे जैसे कि आपके सामने रोता हुआ बच्चा आएगा जो कोई हस्ती हुई बात कहेगा, 😂

अगर आप अच्छे से लाइफ में इंटरटेनमेंट चाहते हैं तो टिकटोक से बेहतर प्लेटफार्म शायद ही आपको कोई मिलेगाएक से एक बड़ी से बड़ी हीरोइन बड़े से बड़ा हीरो कॉमेडी सीन से लेकर रोमांटिक सीन हर चीज आपको टिकटोक प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।टिक टोंक के बारे में तो आप अच्छे से समझ ही गए होंगे कि टिकटोक क्या है,तो चलिए अब बात कर लेते हैं टिकटोक को डाउनलोड कैसे करें,

> Refurbished Mobile In Cheap Price

Tik Tok Download Kaise Kare

दोस्तों टिक टोक को आप tiktok.com से या फिर प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं आपको प्ले स्टोर ओपन करके टिकटोक सर्च करना है टिक तोक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है इसलिए आपके सामने सबसे पहले यही ओपन होगी आप यहां डायरेक्ट इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके टिकटोक को इंस्टॉल कर सकते हैं,

तो चलिए दोस्तों अब हमारे महत्वपूर्ण मुद्दे पर आते हैं और जान लेते हैं कि टिक तोक पर आईडी कैसे बनाएं,

Tik Tok Par Id Kaise Banaye

दोस्तो टिकटोक पर आईडी बनाना कोई मुश्किल प्रोसेस नहीं है 5 साल का बच्चा भी टिक टॉक पर आसानी से आईडी बना सकता है मैं यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहा हूं जिसकी मदद लेकर आप आसानी से टिकटोक पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं,

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना वेस्ट करते हुए डायरेक्ट मैं आपको बताता हूं कि tik Tok account kaise banaye // tik Tok ID kaise banaye

दोस्तो टिकटोक पर आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करना होगा अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपका टिक टॉक बनने का प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा और आप भी फिर टिकटोक पर आईडी बना पाएंगे,

>Tik Tok Video Kaise Banaye

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Step :- सबसे पहले आपको टिकटोक को ओपन कर लेना है और राइट साइड में कोने में Me का ऑप्शन आएगा वहां आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार साइनअप का ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा,

tik tok kya hai,

Step :- जैसे ही आप साइन अप के बटन पर प्रेस करते हैं आपके सामने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाएं अनुसार ऑप्शन आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप किस आधार पर टिक तोक अकाउंट बनाना चाहती हैं यहां से आप गूगल को सेलेक्ट कर सकते हैं,

1585915277046083 1

Step :- जैसे ही आप कंटिन्यूविद गूगल पर प्रेस करते हैं आपके सामने आपके मोबाइल के जीमेल अकाउंट को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा यह ऑप्शन तभी आपके सामने आएगा तब आपके अकाउंट में मल्टीपल जीमेल आईडी से हैं इनमें से एक ईमेल आईडी पर क्लिक कर लें जिसके आधार पर आप टिकटोक बनाना चाहते हैं,

1585915269590590 2

Step :- दोस्तों यह आखरी स्टेप है जैसे ही आप अपना जीमेल अकाउंट सेलेक्ट करते हैं आपसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाए अनुसार डेट ऑफ बर्थ मांगेगा आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ स्क्रॉल करके सिलेक्ट कर लेनी है और नीचे एरो के बटन पर क्लिक करके आप प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं,

जैसे ही आप प्रोसेस को आगे बढ़ाते हैं यानी कि एरो के बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने टिक टॉक कि आपकी आईडी बन कर तैयार हो जाती है,

Conclusion

तो दोस्तों आप ने देख लिया होगा कि टिक टॉक पर अकाउंट बनाना कितना आसान है,

अगर आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करते हैं तो टिक टॉक पर आप अच्छे से अकाउंट बना पाएंगे इन स्टेप्स के बाद अगर आपको टिकटोक आयोजन ए वगैरह सेलेक्ट करना है तो आप एडिट इंफॉर्मेशन के बटन को क्लिक करके सभी काम कर सकते हैं जो कि आपको टिक टॉक में माय अकाउंट के ऑप्शन पर ही देखने को मिल जाएगा या आप टिकटोक की सेटिंग मेनू में भी जा सकते हैं,

Share this Article
3 Comments