टिक टॉक डिलीट कैसे करें ? सभी चाइनीज एप्लीकेशन आज ही डिलीट कीजिए

tik tok ko uinstall kaise kare

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब दीपक सॉल्यूशंस में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज के पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने टिकटोक अकाउंट और टिक टॉक एप्लीकेशन को किस तरह से डिलीट कर सकते हैं अगर आप टिकटोक को डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें,

दोस्तों सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि हमें चाइनीस सामान को बाय काट क्यों करना चाहिए दोस्तों चाइना का सबसे बड़ा बाजार भारत है अगर भारत चाइना का सामान बाय काट कर देता है तो चाइना को बहुत बड़ा धक्का लगेगा चाइना की अर्थव्यवस्था हिल जाएगी,

दोस्तों आपको भी पता है कि भारत और चाइना के बीच में फिलहाल कितना तनाव है इसलिए हर भारतीय चाहता है कि वह किसी भी प्रकार की चाइनीज एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें और यह सही भी है हमें अपने भारतीय होने का फर्ज निभाना चाहिए हमें चाइना के सभी सामान को बाय काट कर देना चाहिए,

> खुफिया विभाग द्वारा चलाने से मना की गई एप्लीकेशंस

अगर आपके टॉक पर वीडियो नहीं बनाते और आप सिर्फ टिकटों की एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आर्टिकल में यही देखेंगे कि आप टिक टॉक एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कैसे कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और देख लेते हैं कि टिक टॉक एप्लीकेशन को डिलीट कैसे करें,

टिक टॉक को अनइनस्टॉल कैसे करें ?

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को uninstall करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस ऐप पर क्लिक करें रखना है और उसको scroll करके ऊपर अनइनस्टॉल के ऊपर लेकर जाना है लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह है सिस्टम काम नहीं कर रहा तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपने मोबाइल से टिक टॉक जैसी एप्लीकेशंस को uninstall कर सकते हैं,

#1
सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कीजिए सेटिंग्स को ओपन करने के बाद यहां से आपको Apps नाम का ऑप्शन ढूंढना है,

#2
इसके बाद आपको Manage Apps पर जाना है जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है,

how to delete tik tok

#3
जैसे ही आप Manage apps पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारी एप्लीकेशन स्कूल जाएंगे जो भी आपके स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल है इनमें से आपको Tik Tok को ढूंढना है आप ऊपर सर्च बॉक्स पर क्लिक करके सर्च भी कर सकते हैं,
टिकटोक सर्च करके टिकटोक को ओपन कर ले,

#4
अब टिक टॉक एप्लीकेशन आपके सामने होगी यहां से आपको ऊपर uninstall का ऑप्शन दिख जाएगा अगर आपको ऊपर अनइनस्टॉल का ऑप्शन ना दिखे तो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार नीचे आपको अनइनस्टॉल का ऑप्शन मिल जाएगा,

tik tok ko delete kaise kare

अब सिंपली अनइनस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही आपका टिकटोक अनइनस्टॉल हो जाएगा,

Conclusion

दोस्तों सच्चे भारतीय होने के नाते आपको सभी प्रकार की चाइनीज एप्लीकेशन को बाय काट करना चाहिए क्योंकि चाइना का 50% से ज्यादा व्यापार भारत में ही चलता है इसी की वजह से चाइना इतना पैसा कमा रहा है और जो यह चाइनीज एप्लीकेशन है यह भारतीयों का डाटा लिक भी करती है अभी कुछ समय पहले ही भारतीय खुफिया विभाग ने सूचित किया था कि 52 अलग-अलग एप्लीकेशंस जो कि चाइनीस है वह भारतीयों का डाटा ले कर रही है जिनमें से टिकटोक एक हैं इसलिए आपको टिक टॉक को तुरंत uninstall कर देना चाहिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा फैलाओ ताकि लोग जान सके कि टिक टॉक जैसी एप्लीकेशंस को किस तरह से डिलीट या अनइनस्टॉल किया जाता है ,
जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

Share this Article
1 Comment