Refurbished Meaning in Hindi – Stop Buying 100% Certified

1587138995623762 0

Refurbished Meaning in Hindi

Refurbished Meaning in Hindi “नया कर देना” या “नया बना देना” Refurbished Mobile या Refurbished Laptop से हमारा मतलब होता है कि वह Refurbished Mobile यानी कि वह मोबाइल जिसे दोबारा नया बनाया गया हो जैसे कि मान लीजिए आप ने एक नया प्रोडक्ट खरीदा और थोड़े दिनों बाद ही आपने उसे कंपनी को वापस रिटर्न कर दिया तो कंपनी उसे “नया मोबाइल” की संज्ञा देकर तो बेच नहीं सकती इसलिए उसे Refurbished कहा जाता है Refurbished Mobile कंपनी अक्सर सस्ते दामों पर बेचती है!

यह तो मात्र एक उदाहरण है रिफर्बिश्ड मोबाइल या रिफर्बिश्ड लैपटॉप कई प्रकार से रिफर्बिश्ड की कैटेगरी में आ जाते हैं जैसे कि लोगों द्वारा वापस लौटाए गए मोबाइल या कंप्यूटर यहां किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट हम रिफर्बिश्ड की कैटेगरी में ले सकते हैं यह जरूरी नहीं है कि रिफर्बिश्ड सिर्फ मोबाइल या सिर्फ कंप्यूटर ही होगा किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट रिफर्बिश्ड की कैटेगरी में शामिल हो सकता है |

रिफर्बिश्ड का हिंदी में मतलब यही होता है कि वह वस्तु जिसे दोबारा से नया या नए जैसा बना कर नए के स्थान पर बेचा जाता है!

>  How To Delete WhatsApp Status 2 Useful Tricks

गूगल से रिचार्ज कैसे करें ?

Refurbished Meaning In Hindi Google Translate

गूगल ट्रांसलेटर किसी भी प्रकार के नाम को ट्रांसलेट कर सकता है जब हम रिफर्बिश्ड का हिंदी में ट्रांसलेशन देखते हैं तो गूगल हमें तीन प्रकार की ट्रांसलेशन दिखाता है पहली नया कर देना दूसरी नए जैसे कर देना और दूसरी नवीनीकरण इसका अर्थ भी नया करना या नए जैसे करना ही होता है,

यानी कि जब किसी प्रोडक्ट को रिफर्बिश्ड किया जाता है तो उसे नया बना दिया जाता है यानी कि ओल्ड और रिफर्बिश्ड के बीच रात दिन का अंतर होता है ओल्ड वह होता है जिसे पहले इस्तेमाल कर लिया गया है रिफर्बिश्ड वह होता है जिसका उधना अधिक इस्तेमाल नहीं किया गया है यानी की रीपर भी सामान वह सामान होता है जिसको अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है तथा बाद में इसे दोबारा नए जैसे बना दिया जाता है यहां कंपनी रिफर्बिश्ड और होम रिफर्बिश्ड भी एक चीज होती है अगर किसी सामान को कंपनी में रिफर्बिश्ड किया जाता है तो वह प्रोडक्ट कंपनी रिफर्बिश्ड होता है,

Not Refurbished meaning in Hindi

नोट रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट वह होते हैं जो रिफर्बिश्ड नहीं होते हैं दोस्तों यहां समझने की कोशिश कीजिए की प्रोडक्ट कई प्रकार के होते हैं रिफर्बिश्ड नोट रीफर्बिश्ड ओल्ड ओल्ड को हम नोट रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट भी कह सकते हैं क्योंकि वह रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट की कैटेगरी में शामिल नहीं होते और कई बार वेबसाइट पर हम जब रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स देखते हैं तो उनके बीच में एडवर्टाइजमेंट के लिए नए प्रोडक्ट्स भी लगाए जाते हैं इसलिए कंपनी वहां पर नोट रिफर्बिश्ड का टैग ऐड करती है जिससे कि रिफर्बिश्ड और नोट रिफर्बिश्ड के बीच अंतर जाहिर किया जा सके,

Refurbished mobile meaning in Hindi

1587139201377974 1

रिफर्बिश्ड का मतलब तो आपने देख लिया होगा कि रिफर्बिश्ड को हिंदी में क्या कहते हैं अब जान लीजिए रिफर्बिश्ड मोबाइल का मतलब क्या है दोस्तों रिफर्बिश्ड मोबाइल का मतलब भी वही है जो कि अन्य रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के लिए यूज किया जाता है यानी कि जब कोई प्रोडक्ट कंपनी रिफर्बिश्ड होता है तो उसे मोबाइल कंपनी रिफर्बिश्ड कह सकते हैं,

मान लीजिए आपने ऐमेजोनिया फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइटों से कोई प्रोडक्ट लिया ऐसी वेबसाइटों पर रिटर्न डेट भी होती है यानी कि आप भी या 30 दिन के भीतर उस प्रोडक्ट को वापस कंपनी को भेज सकते हैं यानी कि आप उस प्रोडक्ट का रिटर्न कर सकते हैं माली जी आपने कोई प्रोडक्ट खरीदा और 20 दिन के अंदर आप उसे रिटर्न कर देते हैं यहां हम मोबाइल का उदाहरण लेते हैं अगर आप एक रेडमी का स्मार्टफोन लेते हैं और उसे 20 दिन के अंदर कंपनी को वापस दे देते हैं तो कंपनी के पास दो तरीके हैं या तो उस मोबाइल को वापस कंपनी के पास पीछे भेजें यानी कि रेडमी कंपनी के पास चाइना में भेजें और उसकी दोबारा पैकेजिंग और अगर उसमें कोई दिक्कत है तो दोबारा उसे सॉल्व करके ग्राहक के पास भेजें और दूसरा तरीका की कंपनी खुद ही दोबारा मोबाइल को पैक करके लोगों के पास भेज दे क्या पता दूसरे बंदे को वह प्रॉब्लम ना आए और वह मोबाइल रख ले,

Refurbished Mobile Or Refurbished Laptop

रिफर्बिश्ड लैपटॉप और रिफर्बिश्ड मोबाइल की कैटेगरी में हम देखेंगे कि अगर आप किसी भी प्रकार का रिफर्बिश्डसामानलेते हैं तो क्या वह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और साथ ही साथ हम जानेंगे कि अगर आप एकरिफर्बिश्ड मोबाइल लेंगे तो वह किस कंडीशन में आपके हाथ में आएगा!

manufacturer refurbished meaning in hindi

Refurbished Products Ground Reality in Hindi

यह धारणा बनाना बिल्कुल गलत है कि सभी रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट फॉल्टी होते हैं,  कई रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप जैसे ग्राहकों द्वारा 20 दिन या 30 दिन के भीतर कंपनी को रिटर्न कर दिया जाता है! इसका खासा उदाहरण यह भी हो सकता है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी वेबसाइट में भी खासी तादाद में सामान रिटर्न किया जाता है|

refurbished meaning in hindi

अगर आप एक रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट किसी अच्छी खासी कंपनी या बड़े रिटेलर से लेते हैं तो आपको 6 महीने या 1 साल की वारंटी के साथ प्रोडक्ट ऑफर किया जाता है, इसलिए इस बात की टेंशन तो छोड़ ही दीजिए कि आपका प्रोडक्ट खराब निकलेगा या कुछ समय बाद वह काम करना बंद कर देगा,

टेंशन लेने वाली बात उस समय होती है जब आप ऐसा सामान डुप्लीकेट वेबसाइट या किसी ऐसी दुकान से लेते हैं जो कि चलती फिरती है और रिफर्बिश्ड के नाम पर बस आपको एक ओल्ड मोबाइल ही देती है!

इसलिए आप जो भी सामान खरीदते हैं उसे एक सर्टिफाइड वेबसाइट से खरीदना चाहिए, Certified Refurbished Products भी होते हैं जो पूरी तरह से सर्टिफाइड होते हैं कि उन्हें बिल्कुल नए के जैसा बना दिया गया है!

यहां वस्तु की ग्रेडिंग की जाती है यह ग्रेडिंग A से B तक होती है जिसमें यह डिफाइन किया जाता है कि प्रोडक्ट की Quality क्या है,

>  घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? 2020 के वे 5 तरीके जिनसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं

टिक टॉक पर वीडियो कैसे बनाएं ? टिक टॉक पर वीडियो वायरल कैसे करें ?

Certified & Manufacturer Refurbished Meaning In Hindi

certified refurbished products

आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं खासकर ऐसे प्रोडक्ट की हम बात करते हैं जिन पर आपको संदेश है कि यह खराब निकल सकता है, लेकिन अगर उसी प्रोडक्ट पर कंपनी पूरी तरह से आपको भरोसा दिला दें कि ”है प्रोडक्ट अच्छी गुणवत्ता का है” तो आपके मन में कंपनी के प्रति एक भरोसा कायम हो जाता है और आप उस प्रोडक्ट को अपने विश लिस्ट में शामिल कर लेते हैं और बाद में आप उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं,

मार्केट में बहुत सी सर्टिफाइड कंपनियां ( अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ) हैं, जो कि प्रोडक्ट को बहुत ही अच्छे तरीके से आप तक पहुंचाएगी और जब तक प्रोडक्ट इन वेबसाइटों द्वारा बेचे जाते हैं अगर यह वेबसाइट उनको A Grade का कहकर बेच रही है तो वह आप तक A Grade में ही पहुंचेगा यानी कि जो गुणवत्ता वेबसाइट ने प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको बताई है वही गुणवत्ता प्रोडक्ट की आपके पास पहुंचने पर होगी आगे हम बात करेंगे कि प्रोडक्ट की ग्रेडिंग किस तरह से की जाती है यानी कि A से लेकर D तक जो प्रोडक्ट होते हैं वह कैसे होते हैं और अलग-अलग उनको कैसे डिफाइन किया जाता है,

Certified Refurbished Mobile – Refurbished Meaning in Hindi

आपको आपकी लोकल मार्केट में कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगे जो कि कंपनी से सर्टिफाइड है यानी कि उनका जो भी सामान रिफर्बिश्ड आता है वह डायरेक्ट कंपनी से आता है आपको भरोसा दिलाने के लिए यह अलग से आपको गारंटी भी देते हैं,

अगर कोई स्टोर किसी कंपनी से डायरेक्ट संबंध रखता है तो वह स्टोर उस कंपनी से ही माल मंगवाएगा जो भी सामान जैसे कि लैपटॉप या मोबाइल रिफर्बिश्ड होकर आएंगे वह डायरेक्ट कंपनी से आएंगे इसलिए दुकान वाले सर्टिफाइड हो जाते हैं और उनको भी किसी चीज की चिंता नहीं रहती अगर प्रोडक्ट खराब होता है या आप तक पहुंचने के बाद खराब निकलता है तो रिटेलर डायरेक्ट कंपनी से कांटेक्ट करके सामान को दोबारा ठीक करवा सकता है,

हम आपको यही सजेस्ट करते हैं कि आप जो भी सामान खरीदें वह सर्टिफाइड वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ही खरीदें अगर आप रिटेलर से खरीद रहे हैं तो देख ले कि वह 6 महीने या साल की गारंटी देता हो…

>  लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं ?

जिओ फ़ोन 3 आखिर कब आएगा ( बड़ी खबर )

Why is the product refurbished?

चलिए अब बात करते हैं कि किसी भी प्रोडक्ट को रिफरविश करने की जरूरत क्यों पड़ती है,और साथ ही साथ हम जानेंगे कि आखिर ओल्ड मोबाइल और रिफर्बिश्ड मोबाइल में क्या अंतर होता है यानी कि क्यों कंपनियां किसी भी प्रोडक्ट को ओल्ड की संज्ञा देकर क्यों नहीं बेचती,

दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि प्रोडक्ट को रिफर्बिश्ड आखिर क्यों किया जाता है तो आपको बता दें कि प्रोडक्ट को रिफर्बीश करने के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ हमने नीचे दर्शाए हैं,

  • कस्टमर प्रोडक्ट को रिटर्न कर देते हैं क्योंकि हो सकता है कि कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद ना आया हो या प्रोडक्ट में कोई खामी हो,
  • कई बड़े स्टार्स और मॉल्स में प्रोडक्ट डिस्प्ले प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं आपने देखा होगा कि कई सारे मोबाइल टेबल पर सजाए होते हैं, ग्राहक इन्हें चला कर चेक कर सकते हैं कि उन्हें कौन सा फोन चाहिए यह जो भी प्रोडक्ट होते हैं इनको नया कहकर नहीं बेचा जा सकता इसलिए कंपनी में प्रोडक्ट्स वापस भेज दिया जाते हैं कंपनी फिर इन्हें थोड़ा बहुत क्लीन करके यानी कि नए के बराबर बनाकर रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के तहत बेच देती है,
  • अगर कंपनी में ही कोई प्रोडक्ट इधर-उधर करते वक्त खराब हो जाता है या किसी मोबाइल – लैपटॉप पर दाग धब्बे आ जाते हैं तो उसे अलग से ठीक करके रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के रूप में भी बेचा जा सकता है,
  • कई बार आपने देखा होगा कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर पुराना प्रोडक्ट देकर थोड़े पैसे ऊपर देकर आप प्रोडक्ट लेते हैं वह जो पुराने प्रोडक्ट होते हैं उन्हें रिफर्बिश्ड के तहत बेच दिया जाता है उन्हें डायरेक्ट बेचने की बजाय थोड़ी सी क्लीनिंग वगैरह की जाती है,

Grading In Refurbished Products – Refurbished Meaning in Hindi

चलिए अब बात करते हैं कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स में ग्रेडिंग किस तरह से की जाती है यानी कि रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स में A B C D ग्रेड्स होते हैं इन्हें किस तरह से अलग-अलग डिफाइन किया जाता है,

दोस्तों आप ग्रेडिंग की मदद से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन सा प्रोडक्ट लेना है अलग-अलग ग्रेड का अलग-अलग प्राइज होता है जैसे कि ए ग्रेड का सबसे ऊंचा प्राइस होता है और डी ग्रेड का सबसे निम्न प्राइस होता है,

  • A Grade – बिल्कुल नए जैसे प्रोडक्ट,
  • B Grade – नए की तुलना में थोड़े ही कम Quality के प्रोडक्ट,
  • C Grade – इन प्रोडक्ट्स पर आपको थोड़े बहुत दाग धब्बे देखने को मिल सकते हैं,
  • D Grade – यह थोड़ी खराब Quality के होते हैं यह बहुत कम देखने को मिलते हैं,

ज्यादातर कंपनियां ए बी और सी ग्रेड वाले प्रोडक्ट ही देती है क्योंकि डी ग्रेड वाले प्रोडक्ट बहुत ही खराब हो चुके प्रोडक्ट होते हैं इन्हें कस्टमर लेना पसंद नहीं करता हम भी आपको यही सजेस्ट करते हैं कि अगर आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेना चाहते हैं तो आप ए ग्रेड का ही लीजिए क्योंकि एक तो वह पहले से ही रिक्वेस्ट है और दूसरा अगर आप सीआईडी ग्रेड का प्रोडक्ट ले रहे हैं तो उसकी बजाय कोई पुराना प्रोडक्ट ही ले लीजिए,

Difference Between Old And Refurbished Products

दोस्तों ओल्ड प्रोडक्ट और रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट में दिन रात का अंतर होता है रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट बिल्कुल नए जैसे प्रोडक्ट होते हैं अगर आप 1 ग्रेड का पेपर बेस्ट प्रोडक्ट ले रहे हैं तो मान लीजिए कि आपने कोई नया प्रोडक्ट ही दिया है और अगर आप एक ओल्ड मोबाइल या ओल्ड प्रोडक्ट लेते हैं तो भैया पुराना तो पुराना होता है द बेस्ट प्रोडक्ट वह होते हैं जो अधिक यूज किए हुए नहीं होते हैं या तो ग्राहक वापस लौटा देता है या किसी मॉल जस्ट और वगैरह में से वापस आ जाते हैं अगर एक बार डिब्बा भी खुल जाता है तो प्रोडक्ट भी सर्विसिंग के लिए चला जाता है इसलिए रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट और ओल्ड प्रोडक्ट में बहुत अंतर होता है,

Share this Article
1 Comment