Web 2.0 क्या है ? Web 2.0 के बारे में सबकुछ जानें

PicsArt 08 14 09.43.27 min

What is web 2.0 explained in Hindi

सवागत है आपका मेरे इस ब्लोग में आज मै आपको वेब 2.0 के बारे में बताऊंगा ,वेब 2.0 क्या है? ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है की वेब 1.0 क्या है।

दोस्तों जो किसी भी डोमेन के साथ डब्लू डब्लू डब्लू लगता है उसका अर्थ वर्ल्ड वाइड वेब होता है और जो वेब 1.0 2.0 है यह इसी के रूप हैं वेब 2.0 वर्ल्ड वाइड वेब का नया ट्रेंड है।

सबसे पहले वेबसाइट  का साधारण रूप आया जिसे आम भासा में वेब 1.0 कहते है।वेब 1.0 से हमारा मतलब ऐसी वेबसइट से होता है जो सुरुआती स्टाइल की हो। जिसपर वही व्यक्ति बदलाव ला सकता है जो उसका फाउंडर है। एक्सामपल के तोर पर एक गाने डाऊनलोड करने की वेबसाइट। वेब 1.0 यानिकि जिसमे हम सिर्फ डाटा को रीड कर सकतें है।

आसान भाषा में कहूं तो वेब 1.0 एक वेबसाइट है, और वेब 2.0 एक प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक, ट्विटर ,टम्बलर ,ब्लॉगर आदि। फेसबुक एक प्लेटफार्म है, क्योकिं फेसबुक के मालिक हम नहीं है ,फिर भी हम पोस्ट कर सकतें है, कमेंट कर सकतें है।

ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है ,जिसपर हम वेबसाइट बना सकतें है यानिकि यह भी वेब 2.0 के अंतर्गत आता है।
क्योंकी ये हमारी प्रॉपर्टी ना होते हुए भी हम इसपर वेबसाइट बनाकर कुछ पोस्ट कर सकतें है।

Web 2.0 kya hai

अगर आप अपनी वेबसाइट गूगल में रैंक करना चाहतें है तो आपके लिए वेब 2.0 बहुत काम की चीज है , आजकल बहुत से लोग वेब 2.0 की मदद से बैकलिंक बनाते है , क्योकि इन वेब्सीट्ज़ का DA और  PA

बहुत ज्यादा होता है।

अगर आप इन वेब्सीटेस से बैकलिंक लेंगे तो आपके लिए गूगल में रैंक करना थोड़ा आसान हो जायेगा।

आपको इन वेब्सीटेस पर अपनी वेबसाइट बनानी है , और उसपर कंटेंट पोस्ट करना है उसी काटेगौरी का जिस वेबसाइट पर आप बैकलिंक लेना चाहतें है।

मान लीजिये आपने कोई कंटेंट डाला अपनी वेबसाइट पर जो नए लैपटॉप्स के बारे में है , तो वेब 2.0 सुब्मिशन के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट बनानी होगी और उन सभी में लैपटॉप से रिलेटेड कंटेंट लिखना होगा और वहां से बैकलिंक लेना होगा। आपको वेब 2.0 वेबसाइट की लिस्ट निचे मिल जाएगी।

Features of Web 2.0 in Hindi

तो चलिए दोस्तों अब मुद्दे की बात पर आते हैं और देख लेते हैं वह कौन कौन सी वेबसाइट है जिनकी मदद से आप को Web 2.0 Backlinks मिल सकते हैं और जहां जाकर आप बड़े ही आसानी से अपनी Web 2.0 Backlinks बना सकते हैं तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं वह सबसे प्रमुख वेबसाइट जो Web 2.0 Backlinks के लिए काम में ली जाती है,

इनमें से ब्लॉगर और वर्डप्रेस सबसे मुख्य वेबसाइट है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाती है आज के जमाने में वर्डप्रेस का अधिक ट्रेन है लेकिन अगर आप सिर्फ बैकलिंक्स बनाना चाहते हैं यानी कि आप 2.0 बैकलिंक्स चाहते हैं तो आप ब्लॉगर को चुन सकते हैं क्योंकि 2.0 बैकलिंक्स के लिए ब्लॉगर बहुत ही अच्छा टूल है आप यहां फ्री डॉट ब्लॉग स्पॉट ब्लॉक बनाकर आसानी से बैकलिंक्स बना सकते हैं,

Blogger

ब्लॉगर गूगल का  प्रोडक्ट है ,जो बिलकुल फ्री है आप यहां पर अपनी वेबसाइट बना कर बैकलिंक ले सकतें है.
ब्लॉगर का DA और  PA बहुत ज्यादा है , जब आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते हैं तो आपको डॉट ब्लॉग स्पॉट एक्सटेंशन अपने डोमेन के साथ देखने को मिलता है,अगर आप गौर करेंगे तो आपको पता लगेगा कि जो वर्डप्रेस का डॉट वर्डप्रेस डोमिन के साथ लगता है उससे ज्यादा डॉट ब्लॉग स्पॉट गूगल में रैंक करता है लेकिन जब आप कस्टम डोमेन ले लेते हैं तो ब्लॉगर से बैंक के मामले में वर्डप्रेस बाजी मार जाता है।

WordPress

जैसा कि दोस्तों मैंने आपको बताया कि आज के जमाने में वर्डप्रेस का अधिक ट्रेन है दोस्तों वर्डप्रेस का ट्रेंड हो भी क्यों न दुनिया में 70 परसेंट वेबसाइट्स सिर्फ वर्डप्रेस पर ही हैं क्योंकि वर्डप्रेस एक ड्रैग एंड ड्रॉप वेबसाइट बिल्डर होने के साथ ही साथ Plugin Sportable प्लेटफॉर्म भी है यहां आपको हर एक काम के लिए अलग-अलग प्लगिंस मिल जाएंगे ज्यादातर लोग वर्डप्रेस को इसलिए चुनते हैं क्योंकि वर्डप्रेस पर आप अपनी वेबसाइट को गूगल में अच्छे से रैंक कर सकती हैं क्योंकि यहां पर Rank Math और Yoast SEO जैसे बहुत ही अच्छे अच्छे टूल्स मिलते हैं,

अगर आप वर्डप्रेस से वर्ड Web 2.0 बैकलिंक्स बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही आसान होगा आप वर्डप्रेस पर फ्री की वेबसाइट भी बना सकते हैं वर्डप्रेस का DAऔर PA बहुत हाई है यानी कि गूगल की नजरों में वर्डप्रेस कि Authority बहुत ज्यादा है इसलिए अगर आप वर्डप्रेस पर कोई ब्लॉग बनाकर वहां से अपने पर्सनल वेबसाइट पर बैकलिंक देते हैं तो जो रैंक जूस या जिसे आप SEO जूस भी कह सकते हैं वह आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा जाएगा,

Tumblr

टम्ब्लर  भी वर्डप्रेस के समान ही है ,इसे आप वर्डप्रेस का अल्टरनेटिव भी कह सकतें है क्योकि इसका DA और PA भी वर्डप्रेस के बराबर ही है। टंबलर भी एक बहुत पॉपुलर वेबसाइट है इसका यूजर बेस वर्डप्रेस और ब्लॉगर की तरह ही बहुत मजबूत है अगर आप इस पर वेबसाइट बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट ब्लॉक कर और वर्डप्रेस की तरह ही रैंक करेगी।

Weebly

दोस्तों देखा जाए तो ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बाद तीसरे नंबर पर weebly वेबसाइट ही आती है क्योंकि weebly पर भी बहुत ज्यादा वेबसाइट बनाई जाती है अगर आप सिर्फ बैकलिंक्स के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो weeblyआपके बहुत काम आ सकती है क्योंकि weebly बहुत पुरानी वेबसाइट है इसलिए गूगल की नजरों में इसलिए Authority बहुत ज्यादा है Web 2.0 Backlinks के लिए Weebly बहुत ही बेहतरीन काम करती है

Wikidot

दोस्तों जिस भी वेबसाइट की अथॉरिटी ज्यादा होती है अगर आप उसी से Backlink बनाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है इससे आपका Page Fast Rank होता है और दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप बहुत बड़े अथॉरिटी वाले वेबसाइट से Do-Follow बैकलिंक्स बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी भी High होगी इसलिए विक्की डॉट से वेबसाइट बनाना भी आपके लिए बहुत किफायती हो सकता है मैं तो आपको यही सजेस्ट करूंगा कि अगर आप wordpress, blogger और weebly पर वेबसाइट या Web 2.0 Backlinks बनाना चाहते हैं तो विकी डॉट की तरफ भी थोड़ा ध्यान दीजिए,

दोस्तों अगर आप Web 2.0 Backlinks बनाना चाहते हैं तो यह 5 वेबसाइट्स आपके लिए बहुत ही अच्छी हो सकती है यहां से आप बहुत ही ज्यादा रैंक जूस वाले बैकलिंक्स बना सकते हैं अगर आपके पास एक नया ब्लॉग है तो शुरुआत में उसे गूगल सैंडबॉक्स से निकालने के लिए आपको अच्छी वेबसाइट से बैकलिंक्स की जरूरत पड़ेगी और अगर आप की एक पुरानी वेबसाइट है तो भी आपको रैंक तो करना ही होगा जब तक वेबसाइट गूगल मे rank ना हो तब तक वेबसाइट नाममात्र की ही होती है इसलिए बैकलिंक वह सबसे अच्छी तरकीब है वेबसाइट को ऊपर लाने की इसलिए जितने हो सके अपनी वेबसाइट पर Do-follow Backlinks बनाइए और अच्छी वेबसाइटों से बनाइए अगर आप स्पेलिंग करेंगे तो आप Dis-rank भी हो सकते हैं

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह आर्टिकल आशा करता हूं कि आपको इससे बहुत जानकारी मिली होगी और जो आप जानना चाहते हैं वह क्लियर हो क्या होगा
 दोस्तों हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़िएगा, क्योंकि आपको उनसे बहुत जानकारी मिलेगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपको शेयर बटन नीचे मिल जाएगा जहां से आप व्हाट्सएप पर फेसबुक के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और हमें भी कमेंट करके बताएं कि हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।

Share this Article
9 Comments