Oppo कंपनी का मालिक कौन है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में ।
दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में Oppo मोबाइल को अत्यधिक पसंद किया जा रहा है। इसने बहुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे कि Oppo कंपनी का मालिक कौन है? इसलिए इस आर्टिकल को अच्छी प्रकार से पढ़ें व लाभदायक जानकारी प्राप्त करें। दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में Oppo मोबाइल फोन का प्रयोग काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इसलिए हमारे मन में यह प्रश्न भी उठता है कि यह कंपनी किसकी है या फिर इस कंपनी का मालिक कौन है ?
ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है ?
दोस्तों, ओप्पो कंपनी का मालिक BBK Electronics है परंतु ओप्पो कंपनी के संस्थापक और सीईओ Tony Chen है जिनका जन्म 3 जुलाई 1969 को चीन के Wanyuan में हुआ था। कंपनी के अधिकतर शेयर इन्हीं के नाम पर है। इस कंपनी का मुख्यालय चीन के “Dongguan” में स्थित है।
चीन में ओप्पो कंपनी 2004 में लांच की गई थी परंतु इसका रजिस्ट्रेशन 2001 में हो गया था, 2008 में ओप्पो कंपनी द्वारा अपना पहला मोबाइल लांच किया गया, जिसके बाद इसे काफी पसंद किया जाने लगा। ओप्पो कंपनी के मोबाइल को अधिक लोकप्रियता प्राप्त होने का कारण उस में दिए जाने वाले अच्छे फीचर ही है।
ओप्पो कंपनी के मोबाइल आज दुनिया भर में एक्सपोर्ट किए जाते हैं , 2016 में इस कंपनी ने चीन के उच्चतर स्मार्टफोन कंपनियों में अपनी जगह प्राप्त की और इसी कारण आज पूरी दुनिया में इस कंपनी ने बहुत अच्छा दर्जा प्राप्त कर लिया है।
BBK Electronics क्या है?
BBK group के मालिक Duan Yongping है जिनका जन्म 10 मार्च, 1961 में हुआ था।
BBK Group चाइना की एक कंपनी जो 1990 में शुरू हुई थी। यह कंपनी पहले गेमिंग कंसोल बनाती थी। 2004 में इन्होंने अपना पहला मोबाइल ओप्पो लांच किया था।
उस समय ओप्पो कंपनी मोबाइल नहीं बल्कि MP3 प्लेयर और डीवीडी प्लेयर बनाता था। 2008 में BBK Group ने ओप्पो रियल नाम से एक दूसरा मोबाइल लांच किया जो एक फीचर फोन की तरह था। इस प्रकार ओप्पो BBK Group का हिसाब बन जाता है।
2009 में BBK Group से एक और कंपनी निकाली जाती है जो यूं तो ओप्पो से बिल्कुल अलग है, दोनो कंपनियां बनाती तो Feature मोबाइल ही है परंतु दोनों अलग-अलग तरह से काम करती खास बात यह थी कि वह शुरू से ही अपने मोबाइल बनाने में खास Stylish Factor साथ लेकर काम कर रही है।
Oppo ने अपने मोबाइल के डिजाइन से ज्यादा उसके Internet Technology पर ज्यादा ध्यान दिया है, यही कारण है कि Oppo आज के समय में हर Technology में इन्वेस्ट करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
2013 में इनके द्वारा Oneplus लॉन्च किया जाता है जिसका Main motive था अमेरिकन मार्केट को कैप्चर करना, 23 अप्रैल 2014 को Oneplus लॉन्च होता है जो कि मार्केट में जाते ही Superhit हो जाता है। धीरे-धीरे यह Oppo और Vivo से ज्यादा Popularity हासिल कर लेता है।
BBK Electronics के अन्य प्रोडक्ट:-
BBK Electronics द्वारा मोबाइल फोन तो अच्छे फीचर के साथ उपलब्ध करवाए जाते ही हैं इसके साथ ही यह हमें अन्य कई प्रोडक्ट भी उपलब्ध करवाता है जैसे कि:-
पावर बैंक, हेडफोन, होम थिएटर, स्मार्ट टीवी, चार्जर, ईयर फोन इत्यादि अच्छी Quality में उपलब्ध करवाए जाते हैं।
BBK Group के इन प्रोडक्ट को भी बहुत पसंद किया जाता है। बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने के कारण ही यह कंपनी इतनी Famous हो पाई है।
ओप्पो मोबाइल को क्या Unique बनाता है?
आज के समय में ओप्पो अपने आप में एक बेहतरीन मोबाइल है क्योंकि यह अपने Unique फीचर्स के कारण लोगो द्वारा अत्यधिक पसंद किया जाता है। इसका अन्य कारण यह भी है कि OPPO क्रांतिकारी तकनीकों के साथ स्मार्टफोन बनाने के लिए समर्पित है, जिसने इसे अपने Competition से आगे रखा है। ओप्पो के आदर्श वाक्य को दो तरह से समझा जा सकता है, जो इस प्रकार हैं:-
पहला ओप्पो Premium Design वाले स्मार्टफोन बनाती है, और R&D सुविधा में विकास पर अपने Undivided फोकस के कारण अपनी तरह की Unique Technology है।
ओप्पो कम कीमत और अच्छे फीचर के बीच Balance बनाकर चलने में सक्षम रही है जिस कारण इसे सभी के द्वारा बहुत लोकप्रियता प्राप्त हुई
भारत में ओप्पो की शुरुआत:-
भारत में ओप्पो कंपनी के सीईओ Charles Wong है। इनके द्वारा ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मोबाइल का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 110 एकड़ में स्थापित किया गया।
भारत में 2014 में Oppo ने अपना पहला मोबाइल Oppo N1 लांच किया था।
ओप्पो को भारत में केवल मैन्युफैक्चर किया जाता है लेकिन उसको बनाने में प्रयोग होने वाले सभी Parts चाइना से मंगवाए जाते हैं। ओप्पो कंपनी भारत की नहीं बल्कि चाइना की है इसलिए मोबाइल फोन को बनाने में जो भी Parts चाहिए होते हैं वह चीन से ही आते हैं।
FAQ:-
ओप्पो कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?
ओप्पो कंपनी 2004 में सुरु हुई थी।
ओप्पो कंपनी का फाउंडर कौन है?
ओप्पो कंपनी के फाउंडर Tony Chen है।
ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है?
ओप्पो कंपनी का मालिक BBK Electronics है।
BBK Electronic का मुख्यालय कहां स्थित है?
BBK Electronics का मुख्यालय चीन के “ग्वांगझोउ”में स्थित है।
ओप्पो का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?
ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल Oppo A11K है जिसकी कीमत ₹8,990 है। इस मोबाइल में 32GB स्टोरेज, 2Gb RAM और 4230maH की बैटरी है।
Conclusion:-
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Oppo कंपनी के मालिक व Oppo कंपनी के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त की है। इसके माध्यम से पता चला कि कैसे एक आम आदमी भी इस मोबाइल का प्रयोग अपने बजट के अनुसार खरीद कर कर सकता है ।
इसमें हमने यह जाना कि कंपनी के सीईओ Tony Chen ने कंपनी को शुरू किया और लोगों में इस की बढ़ती लोकप्रियता के क्या कारण है?
इसके अलावा भी अगर आपके कोई अन्य प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ व बता सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी सांझा करें।
आशा करते हैं कि आपके लिए यह जानकारी लाभदायक रही होगी और आगे भी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां आपको उपलब्ध करवाते रहेंगे इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे।
जय हिंद जय भारत ।