हेलो दोस्तों ! आप सभी का स्वागत है दीपक सॉल्यूशंस में अगर आप जानना चाहते हैं कि IMEI Number Kya Hota Hai तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें यहां मैं IMEI Number के बारे में कई चीजें कवर करने वाला हूं जैसे कि IMEI Number kaise chack karte hai और Mobile Se IMEI Number Kaise Nikalte Hai और इसी के साथ साथ हम जानेंगे कि Mobile Ka IMEI Number Nikalne ka Code क्या होता है?
दोस्तों आपने जब कभी भी दुकान से नया मोबाइल लिया होगा तो आपने यह गौर किया होगा कि वहां पर दुकान वाले भैया बिल बनाते समय मोबाइल ओनर का नाम, दुकान का नाम, मॉडल नंबर, कंपनी का नाम और साथ में IMEI Number भी मेंशन करते हैं तो आपके भी दिमाग में यह सवाल आया होगा की आखिरी IMEI नंबर क्या होता है और इसकी इतनी इंपॉर्टेंस क्यों होती हैं,
आईएमइआई नंबर सिर्फ बिल पर ही मेंशन नहीं होता वह मोबाइल के डिब्बे पर दो बार लिखा होता है बिल पर भी दो बार लिखा होता है और इसी के साथ साथ जब हम अपने मोबाइल को ओपन करते हैं तो मोबाइल के पीछे भी लिखा होता है तो आखिर ऐसा क्या होता है आईएमईआई नंबर में कि उसे इतनी इंपॉर्टेंस दी जाती है आज के जमाने में जितने भी मोबाइल है चाहे सस्ते हो या महंगे उनका एक अलग से IMEI नंबर भी होता है तो आइए दोस्तों जानते हैं कि आईएमइआई नंबर क्या होता है और इसके क्या उपयोग है और इसे अपने मोबाइल से कैसे निकाले,
IMEI Number Kya Hai?
आईएमइआई नंबर प्रत्येक डिवाइस का अलग-अलग होता है इससे फर्क नहीं पड़ता कि मोबाइल सस्ता हो या महंगा उसका आईएमईआई नंबर होना अनिवार्य है अगर कंपनी बिना आई एम आई नंबर से मोबाइल लांच करती है तो उस पर केस हो सकता है हालांकि आज तक ऐसा मामला कभी सामने नहीं आया है क्योंकि प्रत्येक डिवाइस का अलग से आईएमईआई नंबर होता है,
यह एक 15 डिजिट का कोड होता है जो कि मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है आपके ज्ञान के लिए बता दे कि अगर आप आईएमइआई नंबर को बदलना चाहते हैं तो यह दिमाग से निकाल दीजिए क्योंकि आईएमइआई नंबर बदलना एक गैर कानूनी प्रोसेस है यानी कि अगर आप आईएमईआई नंबर को बदलना चाहे तो आप को जेल की हवा खानी पड़ सकती है क्योंकि आईएमईआई नंबर मोबाइल की सिक्योरिटी के लिए दिया जाता है जब हम नया मोबाइल लेते हैं तो उसके आईएमइआई नंबर के हिसाब से हमें पता चलता है कि वह मोबाइल किसका है जब पहली बार व्यक्ति मोबाइल खरीदता है तो IMEI नंबर के हिसाब से वह उसके नाम पर रजिस्टर्ड हो जाता है,
अगर कोई व्यक्ति आईएमइआई नंबर चेंज करना चाहता है तो यह साफ है कि उसने मोबाइल कहीं से गैरकानूनी रूप से लिया है यानी कि उसने मोबाइल खरीदा नहीं है या तो उसने चोरी किया है या कहीं से छीना है ( यह हम नहीं कह रहे यह मोबाइल कंपनियां कहती है ) बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनियों का कहना है कि IMEI Number को चेंज करना यानी कि मोबाइल चोरी करना ही होता है क्योंकि IMEI Number प्रत्येक मोबाइल की एक अलग पहचान होती है जिस तरह से सभी व्यक्तियों के अलग-अलग फिंगरप्रिंट्स होते हैं उसी तरह से हर एक के मोबाइल में अलग-अलग आईएमइआई नंबर भी होता है,
अगर आप मोबाइल के IMEI Number को बदल रहे हैं तो आप मोबाइल की पहचान बदल रहे हैं क्योंकि आईएमइआई नंबर ही मोबाइल की पहचान होती है, आप IMEI ki Full Form ही देख लीजिए,
IMEI Full Form In Hindi
IMEI Full Form = “International Mobile Equipment Identity”
आईएमईआई की फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी होती है आइए अभी से विस्तार से जान लेते हैं कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं और इसका यह नाम क्यों पड़ा यानी कि इसे इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी क्यों कहा जाता है,
आईएमइआई नंबर को हिंदी में “अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या” कहते हैं,
International:- यहां इंटरनेशनल यानी कि अंतरराष्ट्रीय का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि आईएमईआई नंबर की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही हुई थी और अभी तक आईएमईआई नंबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही चल रहा है,
Mobile:- वैसे तो आईएमइआई नंबर सभी डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसका खासा इस्तेमाल यानी कि मुख्यतः इसे सिर्फ मोबाइल में ही अधिक देखा जाता है इसलिए IMEI नाम में ही मोबाइल शब्द का प्रयोग किया जाता है,
Equipment:- इक्विपमेंट का हिंदी में अर्थ उपकरण होता है मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार का गैजेट जो कि आप फिलहाल यह आर्टिकल पढ़ने में इस्तेमाल कर रहे हैं वह एक उपकरण है,
Identity:- चुंकी IMEI Number का मतलब ही पहचान है इसलिए इसके नाम में Identity शब्द जुड़ना तो बनता है,
दोस्तों आपने जान ही लिया होगा कि आईएमईआई नंबर का हिंदी में मतलब क्या होता है? और IMEI ki Full Form Kya Hai? तो आइए अब देख लेते हैं कि हम अपने Mobile se IMEI Number Kaise Nikale?
Mobile se IMEI Number Kaise Nikale?
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको IMEI Number के बारे में प्रॉपर इंफॉर्मेशन मिल गई होगी आइए अब देख लेते हैं कि Mobile se IMEI Number Kaise Nikale अगर आप अपने मोबाइल में IMEI Number Check करना चाहते हैं तो यहां आपके पास कई तरीके हो सकते हैं लेकिन मैं इनमें से सबसे आसान तरीका आपको बता रहा हूं,
अपने मोबाइल से आईएमइआई नंबर देखने के लिए अपने मोबाइल के डायल पैड मैं आपको IMEI Number Code डालना होगा IMEI Number Code *#06# है आपको इस कोड को डायल करने की कोई जरूरत नहीं है आप जैसे ही IMEI Number Code डायल पैड में डालेंगे आपके सामने आपके आईएमइआई नंबर दिख जाएंगे,
अगर आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड चलते हैं तो आपको यहां पर दो आईएमइआई नंबर देखने को मिलेंगे, और जिन स्मार्टफोंस में एक सिम कार्ड ही चलता है वहां पर सिर्फ एक आईएमइआई नंबर ही होता है,
IMEI Number Ke Fayde
आईएमइआई नंबर के बिना मोबाइल अधूरा है, दोस्तों संसार में ऐसा कोई भी मोबाइल नहीं है जिसका अपना IMEI Number ना हो अगर IMEI Number इतना इंपोर्टेंट है कि वह हर एक मोबाइल में होता है तो उसके अपने कुछ फायदे भी होंगे तो आइए डिस्कस करते हैं कि IMEI Number ke fayde kya hai,
- हम अपने मोबाइल के IMEI Number से मोबाइल की लोकेशन भी देख सकते हैं यानी कि IMEI Number से किसी मोबाइल की लोकेशन देखी जा सकती है,
- IMEI Number से हम पता लगा सकते हैं कि हमारे मोबाइल में कौन सी सिम कार्ड है और उसका नंबर क्या है,
- अगर मोबाइल चोरी हो जाए तो पुलिस विभाग IMEI Number से चोर की गतिविधि को ट्रैक कर सकते हैं,
- मोबाइल चोरी होने पर आई एम आई नंबर से मोबाइल को ब्लॉक किया जा सकता है ताकि चोर इसका गलत इस्तेमाल ना कर सके,
- हम IMEI Number की मदद से मोबाइल के बारे में पता लगा सकते हैं,
IMEI Tracker Kya Hai
दोस्तों जैसा कि मैंने लास्ट पॉइंट में आपको बताया कि हम IMEI Number की मदद से अपने मोबाइल का पता लगा सकते हैं इसका मेरे कहने का अर्थ यह था कि हम IMEI Number की मदद से मोबाइल की लोकेशन मोबाइल का मॉडल सिम कार्ड वगैरह सभी यूज़फुल जानकारी एक्सट्रैक्ट कर सकते हैं,
IMEI Tracker Website – IMEI.info
आपको सिंपल ही अपने मोबाइल से आईएमईआई नंबर निकाल कर इस वेबसाइट में put करना है यह वेबसाइट आपको आपके मोबाइल के बारे में सारी जरूरी इंफॉर्मेशन बता देगी जैसे कि आपके मोबाइल का मॉडल नंबर स्क्रीन साइज पिक्सल डेंसिटी कैमरा बैटरी इत्यादि जो भी जरूरी इंफॉर्मेशन होती है वह सभी आपके मोबाइल के बारे में यह वेबसाइट सिर्फ आईएमइआई नंबर के जरिए आपको बता देगी,
bahut knowledgble aur acha article likha h deepak bahi
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir
Thank uu