तो दोस्तों कैसे हैं आप सब आप सभी का स्वागत है दीपक सॉल्यूशंस वेबसाइट पर आजका हमारा टॉपिक है jio phone me app install kaise kre तो दोस्तों आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा जिससे कि आपको बेहतरीन नॉलेज मिल सके तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं और देख लेते हैं कि jio phone mein app install kaise karte hain
How to Install apps in jiophone
जैसा कि आप सब जानते हैं कि जिओ फोन रिलायंस मेड कंपनी है और याद जिओ फोन एंड्रॉयड पर काम नहीं करता जिओ कंपनी ने जियो फोन के लिए अपना एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिसका नाम कायोस है हां आपने सही सुना जियो फोन का यूज वर्जन पर काम करता है तो इसके अंदर आपको प्ले स्टोर जैसी तो कोई ऐप नहीं मिलेगी क्योंकि इसके अंदर एंड्राइड सॉफ्टवेयर नहीं है और आपने कई सोशल नेटवर्क पर भी जैसे यूट्यूब पर वीडियो में देखा होगा कि जियो फोन के अंदर आप प्ले स्टोर इंस्टॉल करके कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तो वह सारी फेक वीडियो है उसके ऊपर ध्यान मत दीजिएगा
> Refurbished Mobil In Cheap Price
हम हमारे इस साइट के ऊपर ओरिजिनल एंड जेनुइन आर्टिकल को डालते हैं तो हमें सपोर्ट कीजिए और जोसेफ्स बता रहा हूं उन स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें तो आप भी जियो फोन के अंदर इजीली एप्लीकेशन इंस्टॉल कर पाएंगे तो आगे बढ़ते हैं तो इसलिए इसके अंदर जीओ की तरफ से जिओस्टोर की एक एप्लीकेशन दी गई है।
How to install apps from jiostore
दोस्तों जियो फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बारे में मैं आज आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा लगभग 5 स्टेप है इनको फॉलो कीजिए अगर आप उनको अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपके जियो फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी और आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,
1. Open Menu
दोस्तों सबसे पहले आपको जियो फोन में बीच वाली बटन को प्रेस करना है जिसे हम मेनू बटन कहते हैं।
2. Choose Jiostore
इसके बाद आपको कर शव को जिओस्टोर पर लेकर जाना है जिओस्टोर में ही जिओ की सभी एप्लीकेशंस उपलब्ध होती हैं।
3. Select Your Application
इसके बाद आपको जियोस्टॉर में वे सभी एप्लीकेशन सेलेक्ट करनी है जिन्हें आप इंस्टॉल करना चाहते हैं और एक-एक करके इंडिविजुअली हर एक एप्लीकेशन को आप इंस्टॉल कर सकते हैं।
4. Click on Install Button
जो एप्लीकेशन आपको पसंद आती है उस पर क्लिक करें और बीच वाली बटन दबाएं जिससे कि एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी फिर आपके सामने डायरेक्ट पॉपअप में ओपन बटन आएगा।
5. Open Your app and Enjoy
इसी आप कैंसिल कर सकते हैं या आगे बढ़ा सकते हैं इसके बाद आपको जियो फोन में वह एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी आपको वह एप्लीकेशन मैन मैन्यू में देखने को मिल जाएगी अगर आप उसे अनइनस्टॉल करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़े
How to Uninstall apps In Jiophone
How to install Facebook in jiophone
दोस्तों जहां तक जियो फोन में फेसबुक चलाने की बात है तो आपको फेसबुक एक्सटर्नली कहीं से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपके जियो फोन में आपको फेसबुक मिल जाएगी जो कि पहले से डाउनलोड हो चुकी होगी अगर आपके मोबाइल में आपको फेसबुक नहीं मिलती है तो आप उसे ऊपर दिए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
How to install WhatsApp in jiophone
दोस्तों जहां तक जियो फोन में व्हाट्सएप की बात है तो व्हाट्सएप जियो फोन में पहले से प्रीइंस्टॉल्ड होता है आपको उसे अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती और अगर व्हाट्सएप आपके मोबाइल में नहीं है तो आप जिओस्टोर से ऊपर दिए गए इस एप्स के जरिए व्हाट्सएप को भी इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन दोस्तों जियो वाले व्हाट्सएप में एक प्रॉब्लम होती है कि आप यहां स्टेटस नहीं लगा पाएंगे।
Conclusion:- अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए तो नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर एक अच्छा सा प्यारा सा कमेंट कर दीजिएगा लाइक कर दे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और अगर आपको किसी सॉफ्टवेयर डिवाइस या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड वीडियो आर्टिकल्स को देखना है तो हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे दी गई जानकारी को फॉलो करें तो आप हर किसी प्रॉब्लम का हल निकाल सकते हैं हम हमारी साइट पर चैन वैन चीज ही लेकर आएंगे आपके लिए हम आपके लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं तो आप भी हमारा सिर्फ एक काम कर दीजिए हमारी साइट्स को फॉलो कर दीजिए शेयर कर दीजिए और एक प्यारा सा कमेंट कर दीजिएगा लव यू ऑल।