Facebook पर SINGLE NAME profile कैसे बनाएं?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब मैं आपका अपना दोस्त दीपक आपका स्वागत करता हूं मेरी इस वेबसाइट दीपक सॉल्यूशंस में दोस्तों मैं आज आपको एक गजब की ट्रिक बताने वाला हूं जिससे आप फेसबुक पर अपना लास्ट नेम या सरनेम हाइड कर सकते हैं जाने कि दोस्तों आप फेसबुक पर सिंगल नेम प्रोफाइल बना सकते हैं तो जान लेते हैं दोस्तों यह कैसे होगा।
दोस्तों फेसबुक पर सिंगल नेम प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो फेसबुक पर सिंगल नेम प्रोफाइल बना लेते हैं यानी कि उनका सरनेम और लास्ट नेम हाइड होता है आज मैं उसी की आपको ट्रिक बताऊंगा की आप ही किस तरह उन्हीं की तरह सिंगल नेम प्रोफाइल बनाकर अपने दोस्तों को चौंका सकते हैं,
यह भी पढ़ें: Facebook new tips and tricks
और अगर दोस्तों आप गूगल पर हमेशा सर्च करते रहते हैं कि FB par single name profile kaise banaen तो दोस्तों आपको आज के बाद ऐसा कुछ भी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज मैं आपको प्रॉपर सोल्यूशन दे दूंगा कि आप किस तरह से फेसबुक पर सिंगल नेम प्रोफाइल बना सकते हैं और अपना सरनेम या लास्ट नेम हाइड कर सकते हैं इसीलिए तो हमारी वेबसाइट का नाम दीपक सॉल्यूशंस है तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप शुरू करते हैं और देख लेते हैं कि किस तरह से आप फेसबुक पर सिंगल ने प्रोफाइल बना सकते हैं।
How to hide surname/last name on Facebook full guide in 2020
तो दोस्तों मैंने जैसा कि आपको बताया सिंगल नेम प्रोफाइल बनाना बहुत ही आसान है तो अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि आप किस तरह से सिंगल नेम प्रोफाइल बना सकते हैं दोस्तों इसके लिए आपको किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप अपने मोबाइल से सिंगल नेम प्रोफाइल बना पाएंगे तो चलिए दोस्तों पहले स्टेप से शुरू करते हैं।
#1 दोस्तों आपको सबसे पहले एंड्रॉयड में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है और m.facebook.com पर जाना है दोस्तों आपको क्रोम ब्राउज़र में m.facebook.com पर यह जाना है वरना यह ट्रिक काम नहीं करेगी
#2 इसके बाद आपको साइड में 3 लाइंस का क्लिक करके स्क्रोल करेंगे तो लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा आपको लैंग्वेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
#3 लैंग्वेज के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसके अंदर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी ऊपर सर्च बॉक्स में आपको तमिल लैंग्वेज सर्च करनी है और तमिल लैंग्वेज सेलेक्ट करना है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है,
#4 तो दोस्तों अब आपकी फेसबुक की लैंग्वेज तमिल हो चुकी है अब आपको फिर से राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करना है और स्क्रोल करना है हालांकि आपको इनमें से कुछ भी समझ नहीं आ रहा होगा क्योंकि तमिल भाषा आपको नहीं आती होगी तो दोस्तों आपको आइकंस के जरिए सेटिंग आइकन देखना है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है और उस पर क्लिक करना है,
#5 तो दोस्तों सेटिंग के आइकन पर क्लिक करते ही ऊपर आपको प्रोफाइल का आइकन दिखेगा आपको वहां क्लिक करना है।
#6 इसके बाद आपके सामने एक नई टैब ओपन होगी जिसके अंदर आपको ऊपर आपको अपना नाम दिखाई देगा जैसा कि स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है आपको वहां क्लिक करना है।
#7 तो दोस्तों उस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका नाम एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा इसमें आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया अनुसार मिलेगा इसमें आपको सिंपली फर्स्ट नाम छोड़ना है बाकी लास्ट नेम और मिडल नेम को देश कर देना है वह सिंपली नीचे ओके के बटन पर क्लिक करना है जैसा कि संसद में दिखाया गया है।
#8 तो दोस्तों इतना करने के बाद आपसे फेसबुक पासवर्ड मांगा जाएगा हालांकि उसने आपको समझ नहीं आएगा लेकिन तो बहुत आगे आएगा उसमें फेसबुक का पासवर्ड डालिए और नीचे के बटन पर क्लिक कर दें।
#9 तो बस दोस्तों आपका काम पूरा हो चुका है अब आप प्रोफाइल में जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं इतना करने के बाद आपको आपका नाम सिंगल दिखेगा यानी कि लास्ट नेम हाइड हो जाएगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
दोस्तों यह ट्रिक हंड्रेड परसेंट वर्किंग है अगर आप मेरे ऊपर बताए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आप भी अपना लास्ट नेम हाइड कर पाएंगे ।दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और फेसबुक से रिलेटेड और भी अच्छे-अच्छे आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को फ़ॉलो कर लें साइड में घंटी का बटन दिखाई दे रहा होगा। और अगर आपको यह ट्रिक यूज करने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपको हंड्रेड परसेंट सॉल्यूशन दूंगा।
धन्यवाद