दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे की फ्री फायर का बाप पब्जी है या पब्जी का बाप फ्री फायर है हम इस गेम का पूरा कंपैरिजन इस आर्टिकल में आपको देंगे तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए और अपनी राय कमेंट करके जरूर बताइए कि FREE FIRE KA BAAP KAUN HAI पब्जी या बीजीएमआई,
[poll id=”2″]
दोस्तों दोनों गेम लगभग साथ में ही लांच हुए थे लेकिन एक थ्योरी यह भी है कि बहुत सारे लोगों का कहना है कि फ्री फायर गेम पब्जी गेम की ही एक कॉपी है यह पब्जी के कांसेप्ट को देखते हुए बनाया गया एक बनावटी गेम है,
दोनों गेम्स का कांसेप्ट बिल्कुल सेम है लेकिन अधिक अट्रैक्टिव और लुभावना पब्जी लगता है इसीलिए पब्जी इतना ज्यादा मशहूर गेम है अभी तो हालांकि इंडिया में बीजीएमआई भी लॉन्च हो चुका है बीजीएमआई पब्जी का ही एक इंडियन वर्जन है हालांकि पब्जी का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया था लेकिन अगर आप इस गेम को चलाएंगे तो वही पब्जी चलेगा जो इंडिया में बैन हो चुका है,
लोगों का कहना है कि फ्री फायर तो पब्जी की नाजायज औलाद है हालांकि यह सही भी है क्योंकि फ्री फायर पब्जी की गैरमौजूदगी में ही इतना मशहूर हुआ है जब पब्जी इंडिया में बैन हो चुका था तो इसका अल्टरनेटिव गेम सिर्फ फ्री फायर ही था इसीलिए फ्री फायर को इतना बढ़ावा मिला और लोग इसके ऊपर ऑनलाइन (YouTube) गेमिंग तक करने लगे,
लेकिन दोस्तों हम इतनी सी बात पर फ्री फायर गेम को नीचा नहीं दिखा सकते इसलिए यहां मैंने (पब्जी और फ्री फायर) फुल कंपैरिजन किया है जो कि आप नीचे देख सकते हैं,
Free Fire V/s BGMI (Pubg)
दोस्तों अगर आप Free Fire Game खेलते हैं तो एक बार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में खेलकर देखिएगा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और फ्री फायर गेम के अंदर बहुत ज्यादा डिफरेंस है इन दोनों की ग्राफिक क्वालिटी भी अलग-अलग है और लेआउट कस्टमाइजेशन सेटिंग्स भी अलग-अलग है, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के अंदर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं यहां पर आपको फ्लैक्सिबिलिटी बहुत ज्यादा मिलती है लेकिन अगर बात करें फ्री फायर की तो फ्री फायर गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के सामने बच्चों जैसा लगता है,
हालांकि पिछले कुछ महीनों में फ्री फायर के मेकर्स ने इसे बहुत ही रियलिस्टिक और फ्लैक्सिबल बनाने की कोशिश की है लेकिन अब भी यह बच्चों का गेम ही लगता है इसे खेलने में उतना मजा नहीं आता जितना पब्जी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने में आता है,
दोस्तों बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का इतिहास तो आप जानते ही हैं कि किस तरह पब्जी को भारत सरकार ने बंद कर दिया था बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पब्जी ही है लेकिन इसे नए नाम से पेश किया गया है ताकि कानूनी कार्यवाही से बच सकें लेकिन फ्री फायर के साथ आज तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है कि उसे कभी बेन किया गया हो,