Gmail अकाउंट कैसे बनाये । आसान भाषा में समझें
हेलो दोस्तों मेरा नाम दीपक है मै आपका सवागत करता हु मेरे इक और फ्रेश आर्टिकल में ,आज मै बताऊंगा की आप बहुत ही आसानी से अपना जीमेल अकाउंट बना सकतें हैं ,
आजकल के जीवन में अगर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर है तो जीमेल के बिना उसका काम अधूरा रह जायेगा ,आजकल की दिनचर्या में आपके पास जीमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी है ,
आइये आपको बहुत ही आसान भासा में समझाता हु की आप कैसे बड़ी ही आसानी से कैसे जीमेल रजिस्टर कर सकते है ,इसके लिए आपको निचे बताये गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ,
आइये जानते है ,
Gmail अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल खोलना है {ब्राउज़र}
- उसके बाद www,gmail.com पर जाना हैं।
- उसके बाद create account पर क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा , उसमे आप एक फॉर्म फील करना होगा ,उसमे आपका नाम लास्ट नाम ,यूजरनाम पॉसवर्ड भरना होगा , इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करदें ,
- अब अगर फिरसे फॉर्म वाला पेज खुले और निचे दिखाए अनुसार that username is taken,try another लिखा आये तो ,या तो कोई अलग यूजरनाम चुने या available के आगे जो नाम लिखा हो उसपर क्लिक करें , और नेक्स्ट करें
- अब आपको अपना कोई भी नंबर देना होगा जो आपका ही हो ,और वैरीफाई पर क्लिक करें ,
- इसके बाद आपके नंबर पे एक कोड मैसेज में जायेगा ,उसे वापस उसी पेज में दर्ज करें,और फिरसे वेरीफाई पर क्लिक करें ,
- अब वेरीफाई करते ही आपके सामने गूगल का वेलकम पेज ओपन होगा जिसका मतलब है की आपका जीमेल बनकर तैयार है , अब आप जीमेल ईद कॉपी क्र सकतें है ,
Gmail अकाउंट कैसे बनाये स्क्रीनशॉट्स में देखे
स्क्रीनशॉट्स :
1 .
2.
3.
4.
5.
gmail account kaise banaye |
6.
आशा करता हु की मेरा ये आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा होगा ,
कृपया एक कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद्