Babar Azam versus Virat Kohli

babar azam vs virat kohli

बाबर आजम और विराट कोहली दोनों इंटरनेशन क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आज तक कई टूर्नामेंट्स में भारत को विश्व विजेता बनाया है और उनकी कप्तानी में भी कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम सभी फॉर्मेट्स में नंबर एक की रैंकिंग पर रही है।

दूसरी तरफ बाबर आजम भी अपनी बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीता चुके है, ऐसे में देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण है और जहां दुनिया भर में कोहली को किंग के नाम से जाना जाता है, वहीं पाकिस्तान में बाबर आजम का नाम भी किंग बाबर है।

लेकिन विराट कोहली की गिनती इस जनरेशन के The Fab Four यानि दुनिया के 4 श्रेष्ठ बल्लेबाजो में होती है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के Steve Smith, इंग्लैंड के Joe Root, न्यूजीलैंड के Kane Williamson और भारत की तरफ से King Virat Kohli आते है, ऐसे में विराट कोहली के सामने बाबर आजम का कद जरूर छोटा है, लेकिन वे भी पाकिस्तान टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ी है, और आज के समय में पाकिस्तान टीम में उन जैसा और कोई बल्लेबाज नहीं है।

Babar Azam Vs Virat Kohli International Cricket Career

बाबर आजम और विराट कोहली का Age Gap अच्छा खासा है, बाबर आजम की उम्र 30 साल तो विराट कोहली की उम्र 36 साल है, विराट कोहली अब तक 16 ICC Tournaments खेल चुके है और बाबर आजम ने केवल 5 ICC Tournaments खेलें है, इसका कारण उम्र के साथ ही क्रिकेट Skills भी है, क्योंकि विराट का बहुत कम उम्र में ही भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गया था।

साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ अब तक 4 ICC टूर्नामेंट जीत भी चुके है, वहीं बाबर आजम ने केवल एक ICC टूर्नामेंट जीता है।

इसके अलावा विराट कोहली के सिलेक्शन पर कभी भी सवाल नहीं उठे, क्योंकि उन्होंने हमेशा बड़े टूर्नामेंट्स और गेम्स में भारत को जीताया है, लेकिन बाबर आजम को खराब Form के चलते आगे आने वाले 2025 के न्यूजीलैंड दौरे की T20I Squad से हटा दिया गया है, और विराट रोहित शर्मा के साथ 2024 का WC जीतने के बाद T20I से संन्यास ले चुके है।

चलिए अब बाबर आजम और विराट कोहली की बल्लेबाजी की सभी फॉर्मेट्स में तुलना करते है:-

Babar Azam Vs Virat Kohli in Test

Test में विराट कोहली ने 30 शतक जड़े है, भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट में इनके बाद सचिन तेंदुलकर ने 51 शतक लगाए है, और बाबर आजम अभी तक केवल 9 ही टेस्ट शतक लगा पाएं है, विराट कोहली और बाबर आजम के टेस्ट करियर में लंबा अंतर है, जिसकी तुलना आप नीचे टेबल में अच्छे से देख सकते है, इसमें साफ तौर से विराट कोहली आगे नजर आएंगे।

Virat KohliBabar Azam
Matches12359
Innings210108
Runs92304235
Highest Score254196
Average46.8542.78
Not Out139
Strike Rate55.5854.39
Fours1027495
Sixes3023
Ducks158
50s3129
100s309
200s70

Babar Azam Vs Virat Kohli in ODI

बाबर आजम का ODI करियर 2015 में शुरू हुआ इन्होंने 10 सालों में 125 पारियों में 19 शतक के साथ 6106 रन बनाए है, वहीं विराट कोहली का करियर 2008 में शुरू हुआ और ये अपने 17 साल के करियर में ODI इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए है, इसमें इन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर 51 शतक के साथ 14181 रन बनाए है।

इस फॉर्मेट में विराट कोहली के रनों का रिकॉर्ड तोड़ना आसान काम नहीं होगा, लेकिन बाबर आजम भी इस फॉर्मेट के अच्छे प्लेयर है, और वे विराट रोहित जितना ODI खेलेंगे तो हो सकता है विराट कोहली के रन जितने रन भी बना दें।

चलिए अब टेबल के माध्यम से विराट और बाबर के करियर की तुलना करते है:-

–         Virat KohliBabar Azam
Matches302128
Innings290125
Runs141816106
Highest Score183158
Not Out4515
Average57.8855.51
Strike Rate93.3587.92
Fours1325565
Sixes15363
Ducks164
50s7435
100s5119
200s00

Babar Azam Vs Virat Kohli in T20I

विराट ने तो T20I से संन्यास ले लिया है और बाबर आजम फिलहाल T20I टीम से बाहर चल रहे है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का करियर T20I में विराट कोहली से बेहतर नजर आता है, लेकिन विराट कोहली ने बड़े मैचों में T20I में भी बाबर आजम से अच्छी परफॉर्मेंस दी है।

आपको बता दें कि T20I में विराट ने 125 मैच में 38 अर्धशतक के साथ 4188 रन बनाए है, जिसमें इनका एक शतक भी है, बाबर आजम ने भी 128 T20I मैच में 4223 रन बनाए है, जिसमें इनके 3 शतक और 36 अर्धशतक है, दोनों का T20I का रिकॉर्ड आप नीचे देख सकते है।

–         Virat KohliBabar Azam
Matches125128
Innings117121
Runs41884223
Highest Score122122
Average48.739.84
Not Out3115
Strike Rate137.05129.23
Fours369447
Sixes12473
Ducks77
50s3836
100s13

Champions trophy 2025 में Babar Azam Vs Virat Kohli

Champions trophy 2025 में विराट कोहली ने कुल पांच पारियों में 218 रन बनाए, इसमें इनकी पाकिस्तान के खिलाफ एक शतकीय पारी भी थी, लेकिन फाइनल में ये केवल 1 रन पर आउट हो गए, वही बाबर आजम को CT में केवल 2 मैच ही मिले, जिसमें इनके 87 रन थे, इनका HS 64* रहा, विराट कोहली और बाबर आजम की CT की परफॉर्मेंस की तुलना इस प्रकार है:-

–         Virat KohliBabar Azam
Matches52
Innings52
Runs21887
Highest Score100*64*
Batting Average54.5043.5
Strike Rate82.8875.00
50s11
100s10

T20I WC 2024 Babar Azam Vs Virat Kohli

विराट कोहली ने पिछले साल T20 WC जीता, लेकिन इस टूर्नामेंट में बाबर आजम केवल 2 Innings ही खेल पाए, और विराट ने T20 WC 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, वहीं बाबर आजम को इसके बाद T20I टीम में जगह नहीं मिली, इसलिए हम T20I में दोनों बल्लेबाजों की तुलना करने के लिए WC 2024 का प्रदर्शन ले सकते है:-

–         Virat KohliBabar Azam
Matches82
Innings82
Runs15131
Strike Rate112129
Average18.8015.50
Final में76 Runsनहीं खेलें

Babar Azam Vs Virat Kohli Bowling

अगर आप बाबर और विराट की बोलिंग की तुलना करना चाहेंगे तो आपको बता दे कि बाबर आजम ने विश्व क्रिकेट में अभी तक गेंदबाजी नहीं की है, वहीं विराट कोहली ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में गेंदबाजी की थी, बता दें कि विराट कोहली ने ODI में 5 विकेट और T20I में 4 विकेट भी चटकाई है।

विराट कोहली का Bowling Career नीचे टेबल में देख सकते है:-

 TestODIT20I
Matches123302125
Innings115013
Balls175662152
Runs84680204
Maidens210
Wickets054
Avg0.0136.051.0
Eco2.886.168.05
Strike Rate0.0132.438.0
BBI0/01/131/13
BBM0/01/131/13

Babar Azam Vs Virat Kohli Test Form

दोस्तों 2024-25 में बाबर और विराट की टेस्ट फॉर्म की बात करें तो हालही में दोनों ही बल्लेबाजों की फॉर्म अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी विराट कोहली का पिछली 9 पारी में एक शतक आया है, नीचे आप बाबर और विराट की पिछली चार पारियों की तुलना देख सकते हैं, इसमें भी आपको विराट बेहतर नजर आएंगे।

–         Virat KohliBabar Azam
Matches44
Innings76
Runs6445
Strike Rate3043
Average16.0011.25

निष्कर्ष:-

तो देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन विराट कोहली का क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है, जो उन्होंने कई सालों की लगातार परफॉर्मेंस से कमाए है, वहीं बाबर आजम का नाम विराट की तुलना में कम है, लेकिन उन्होंने भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और बाबर भी आने वाले समय में विराट जितना परफॉर्म कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको क्रिकेट से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने है, तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Share this Article
Leave a comment